हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से एक व्यक्ति से बात की। उन्होंने बताया कि वो हरियाणा सरकार के नए कानून के खिलाफ है

दिल्ली से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से। उन्होंने बताया कि विभिन्न ऑटो चालक फाइनेंस कंपनियों के फ्रॉड के शिकार हो रहे है

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से अनीता कश्यप साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं की हरियाणा के डॉक्टर्स ने सीधी भर्ती के विरुद्ध में सामूहिक अवकाश पे चले गए हैं उन्होंने कहा है की यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो हड़ताल करेंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य से नौमान ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 7 जनवरी 2022 को एक ख़बर साझा मंच पर प्रसारित किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि इटावा में उत्तरप्रदेश बरोदा ग्रामीण बैंक में सर्वर नहीं चलने से ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस ख़बर को प्रसारित कर इसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक के माध्यम से व नंबर 5 दबाकर बैंक अधिकारियों के साथ साझा किया गया । जिसका असर यह हुआ कि अब बैंक में सर्वर सही हो चूका है। लेकिन बारिश के कारण काम बाधित है

हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से मजदुर से बात की। उंसने बताया कि निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक बता रहे हैं कि मज़दूर कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है और अभी निर्माण क्षेत्र में काम भी कम मिल रहा है।

हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम मजदुर से बात की। उन्होंने बताया कि निर्माण क्षेत्रों में काम मिलना मुश्किल हो रहा है हांलाकि दिहाडी के दाम में कोई कमी नहीं आयी है।

ग्रामवाणी के श्रोता मनोहर कश्यप ने निर्माण श्रमिक से काम पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनका नाम सोनू है और वो भवन निर्माण में श्रमिक है। वो दिहाड़ी पर काम करते है और एक महीने से काम नहीं मिला है। जब पैसे मिलते है तो काट कर मिलती है। कहीं कहीं तो एक साल से पैसे रुके है। लेबर कार्ड बनवाया है लेकिन उसमें कोई पैसे नहीं आये। इस कार्ड को बनाने के लिए 200 रूपए लिए गए और 150 रूपए और मांग रहा है

हरियाणा से अनिशा कश्यप ने सांझा मंच के माध्यम से बताया कि हरियाणा पुलिस ने बिना मास्क के लोगों का चालान काटा।

हरियाणा से अनिशा कश्यप ने बताया कि एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के अधिकारी ५ लाख रुपयों के साथ गायब हो गए

हरियाणा के बहादुरगढ़ से अनिशा कश्यप ने सांझा मंच के माध्यम से बताया कि स्थानीय ट्रामा सेंटर के सामने पानी जमा हो गया है। इससे मरीजों को बहुत तकलीफ हो रही है। आने जाने में उनको पानी में से गुजरना पड़ता है।