Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि पी.एफ का अर्थ क्या है ? और इससे क्या-क्या लाभ होता है ? इसकी पूरी जानकारी दी जाए।

Comments


पीएफ यानि भविष्य निधि आपकी सैलरी का एक छोटा सा हिस्सा होता है। और हर महीने PF आपके खाते में जमा होता है। यह एक प्रकार का निवेश कहलाता है। PF नौकरी पेशा लोगों के लिए होता है। और PF की राशि उनके भविष्य में काम आती है।आमतौर पर किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति की तनख्वाह में बेसिक सैलरी का मद ज़रूर होता है. सो, बेसिक सैलरी (तथा सरकारी कर्मियों के संदर्भ में बेसिक और डीए, यानी महंगाई भत्ते का योग) का 12 फीसदी हिस्सा आपकी तनख्वाह, यानी वेतन में से पीएफ के तौर पर काटा जाता है. नियोक्ता को भी उतनी ही रकम अपनी ओर से देनी पड़ती है, जिसमें से लगभग 30 फीसदी, यानी बेसिक सैलरी का 3.67 फीसदी हिस्सा आपके पीएफ खाते में जमा होता है, और शेष 8.33 फीसदी आपके पेंशन खाते में जमा होता है.
Download | Get Embed Code

April 15, 2019, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ  

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना क्या है ?और क्या यह योजना श्रमिक बंधुओं के लिए है या सिर्फ गरीबों के लिए भी है ? इसकी जानकारी दें।

Comments


आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है. सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के आप योग्य हैं कि नहीं इसकी जानकारी का पता आप अपने राशन कार्ड से भी कर सकते हैं। किसी परिवार का राशन कार्ड नंबर या उस परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाटा कलेक्शन के तहत लिया है, जिसे डालकर आपको पोर्टल पर इसका पता चल सकेगा कि आप आयुष्मान स्कीम का लाभ ले सकते हैं या नहीं। सर्च के सफल रहने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे कि नहीं।
Download | Get Embed Code

April 4, 2019, 12:54 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल के माध्यम से जानना चाहते हैं कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन कितना मिलना चाहिए ?

Comments


जी आपको बताना चाहते है कि आप किस पेंशन की बात कर रहे है,इसमें आपका सवाल अधूरा है ? अगर आप पीएफ की बात कर रहे है तो प्राइवेट नौकरियों में काम करने वाले श्रमिकों को जो पैसा आपका पीएफ के नाम से काटा जाता है,उसी हिसाब जो पेंशन फण्ड में जमा होती है वही नौकरी छोड़ने के बाद पेंशन के रूप में दिया जाता है।
Download | Get Embed Code

April 7, 2019, 8:11 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि साझा मंच के सारे कार्यक्रम प्रस्तुति अच्छी तरह से आ रही हैं। और मैं कुछ भी कर सकती हूँ धारावाहिक बहुत अच्छा लगता हैं और ये प्रतिदिन प्रसारित की जानी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि अगर किसी फैक्ट्री में मज़दूर से दोगुना कार्य करवाया जाता हो और 10,000 से 20,000 रूपए वेतन देने की बात कह कर उचित वेतन नहीं दिया जाता हैं तो इस पर क्या कारवाही करनी चाहिए

Comments


अगर आपको पता है कि कंपनी आपके साथ शोषण कर रहे है तो आप कम्पनी के खिलाफ तमाम सबूत लेकर लेबर दफ्तर में सम्पर्क करें और जितने महीने आप दोगुनी कार्य किये है उसके भुगतान के लिए अर्जी डाले।
Download | Get Embed Code

April 7, 2019, 8:14 p.m. | Tags: int-PAJ  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.