कुशीनगर, उत्तर प्रदेश से राहुल यादव साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ये मनोहर लाल कश्यप जी द्वारा उठाए जा रहे प्रश्नों से कुछ हद तक सहमत नहीं हैं। क्योंकि नागरिकता संशोधन क़ानून पर लोगों ने बेवजह विवाद खड़ा किया। इसमें केंद्र सरकार की कोई गलती नहीं है। अगर लॉक डाउन नहीं लगता, तो कोरोना संक्रमण के मामले और अधिक भयावह होते। लोगों द्वारा जानबूझकर की जा रही लापरवाही के कारण उसे लोगों की पिटायी जैसे सख़्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश से राहुल यादव साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कह रहे हैं कि चंद्रकांत वानखेड़े जी के अनुसार साझा मंच मोबाईल वाणी प्रधानमंत्री जी को पेंशन बढ़ाने के लिए मैसेज करे। राज्य सरकारों की पेंशन व्यवस्था में केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं होता, इसके लिए आप माहाराष्ट्र सरकार के पेंशन विभाग की हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करें या राज्य सरकार के फ़ैसले का इंतज़ार करें।
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश से राहुल यादव साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से दूसरी बार बता रहे हैं कि मोबाईल वाणी पर अपनी समस्या रिकार्ड करते समय अपना मोबाईल नम्बर रिकार्ड करना ज़रूरी नहीं है, सिर्फ़ आपका नाम और पता ही चाहिए होता है।
ये राहुल यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कहना चाहते हैं कि इस महामारी के दौर में भी कुछ देश अपनी सुरक्षा कड़ी करने में लगे हुए हैं। सोमवार शाम 4:00 बजे भारत और चीन के साथ सीमा पर हुई झड़प से आपको समझ आ गया होगा।हमारे प्रधानमंत्री को सीमा के साथ-साथ देश के हालात को भी सम्भालना है। इसीलिए सारे देश अपनी सुरक्षा और ताकत बढ़ाने में लगे हुए हैं। आज ये घटना भारत के साथ हुई, अगली बार किसके साथ होगी कोई नहीं जानता। भारत कितने शहीद हुए जवानों को इनके और इनके परिवार की तरफ़ से श्रद्धांजलि।
Transcript Unavailable.
Rahul Yadav from Kushinagar Uttar Pradesh by the means of Sajha Manch is expressing his view & condemning the act of home minister Amit Shah where he played 72000 LED TV for his Bihar's political rally. He says that the government is not having funds to bring back their people but they have money to spend on political rallies.
Rahul Yadav from Kushinagar Uttar Pradesh, by the means of Sajha manch appreciate the work of Sajha Manch team, he says that this platform is giving them lots of information & keeps them updated. Rafi's diary & the news of Smrit Ali are few program he likes so much.
Rajiv Yadav from Kushinagar district, by the means of Sajha manch is telling that corona virus pandemic is spreading very fastly & India has crossed the mark of 1 lakh even government is trying so hard to control the situation, but authorities are not doing their job properly. Government instructed landlords not to ask rent during the lockdown but still landlords force labours to pay rent, government said that they will arrange transport facilities by running trains but nothing is working out properly.