Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से राहुल यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि उन्हें नुक्कड़ सभा की कहानी बहुत पसंद आई

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से राहुल यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि साजः मंच श्रमिकों से जुडी बहुत अच्छी जानकारियाँ देता हैं। आगे भी इसी तरह का कार्य साझा मंच करते रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Jan. 7, 2020, 3:49 p.m. | Tags: int-PAJ   UID  

Transcript Unavailable.

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि नेशनल पेंशन स्कीम खाता आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को पीओपी बनाया गया है, इसलिए किसी भी बैंक की नजदीकी ब्रांच में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस योजना में दो तरह के अकाउंट होते हैं। टियर 1 और टियर 2। हर ग्राहक को एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर 12 अंकों का एक नंबर होता है। ये नंबर सभी लेनदेन में काम आता है।कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, इसमें शामिल हो सकता है. इस स्कीम में शामिल होने के लिए नो योर कस्टमर (केवाईसी) नियमों का पालन करना जरूरी है. खाता खुलवाने के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज एड्रेस प्रूफ. आइडेंटिटी प्रूफ. बर्थ सर्टिफिकेट या दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट. सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म,अकाउंट खुलवाते वक्त टियर 1 अकाउंट में कम-से-कम 500 रुपए और टियर 2 में कम-से-कम 1000 रुपए जमा करने पड़ेते हैं। अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है। इसी तरह टियर 1 अकाउंट में पूरे साल में कम से कम 6000 रुपए जमा कराने जरूरी हैं, तो टियर 2 अकाउंट में 2000 रुपए।यह सबसे अहम सवाल है कि एनपीएस में पेंशन कितनी मिलेगी ? यह निर्भर करता है इस बात पर कि 60 साल का होने पर आप कितनी रकम की एन्युटी खरीदते हैं। जितनी ज्यादा रकम की एन्युटी खरीदेंगे, उतनी ही ज्यादा रकम हर महीने पेंशन की मिलेगी। एन्युटी इस बात पर कि निर्भर करती है कि आपकी पेंशन वेल्थ कितनी है।
Download | Get Embed Code

Sept. 5, 2019, 1:51 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension  

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से हिमांशु साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी लेना चाहते हैं।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है. सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के आप योग्य हैं कि नहीं इसकी जानकारी का पता आप अपने राशन कार्ड से भी कर सकते हैं। किसी परिवार का राशन कार्ड नंबर या उस परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाटा कलेक्शन के तहत लिया है, जिसे डालकर आपको पोर्टल पर इसका पता चल सकेगा कि आप आयुष्मान स्कीम का लाभ ले सकते हैं या नहीं। सर्च के सफल रहने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे कि नहीं। अधिक जानकारी के लिए निशुल्क 1800-111-565 पर कॉल करें ।
Download | Get Embed Code

Aug. 17, 2019, 12:57 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   health   government scheme  

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से राहुल यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आधार कार्ड में पता ठीक करने के लिए क्या करना होगा,इसकी जानकारी चाहते हैं।

Comments


कृप्या इस संबंध में आप आधार हेल्पलाइन के निशुल्क नंबर 1947 पर कॉल करके अधिक जानकारी लें। वहा आधार कार्ड से जुड़ी हर तरह की समस्या का हल बताया जाता है और जानकारी भी दी जाती है।
Download | Get Embed Code

Aug. 17, 2019, 1:06 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   UID  

Transcript Unavailable.