उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के ततपुरा ग्राम में छह चापानल ख़राब पड़े है।जलस्तर घटता चला जा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के बसरेहर प्रखंड के अड़ुपुरा ग्राम में पांच चापानल ख़राब पड़े है। ग्रामीणों को दूसरे गाँव पानी भरने के लिए जाना पड़ता है।ग्रामीण पानी को लेकर बहुत परेशान है

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि इटावा के ग्राम नगला टाकन में ग्रामीणों को पानी की काफी समस्या हो रही है। गांव में कुल चार हैंड पम्प हैं लेकिन सब खराब हो चुके हैं और ऐसी गर्मी में लोगों को पानी के लिए दूसरे गावों पर निर्भर रहना पड़ता है

उत्तर प्रदेश इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के भर्थना के ग्राम सालिमपुर में आम लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। आगे कह रहे है कि क्षेत्र में पानी का स्तर घट गया है तथा सभी कुआँ और तलाबें सुख चुकी हैं और भवन का भी निर्माण कराया जा रहा हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 23/06/2022 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के क्रिकेट स्टेडियम के पास हो रही है पानी की समस्या। यहाँ जल स्तर भी कम होती जा रही है और यहाँ के हैंड पम्प भी खराब हैं। जिसके बाद श्रमिक वाणी के संवाददाता नौमान ने इस खबर को फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि अब क्रिकेट स्टेडियम में पानी की समस्या को ठीक किया गया है। समस्या का समाधान होने से इटावा के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है। 

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 23/06/2022 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के चौबिया के पास हो रही है पानी की समस्या। यहाँ जल स्तर भी कम होती जा रही है। जिसके बाद श्रमिक वाणी के संवाददाता नौमान ने इस खबर को फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि इटावा के चौबिया में पानी की समस्या को ठीक किया गया है। समस्या का समाधान होने से इटावा के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है। 

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 29-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 22-06-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के ईदगाह चौराहे के पास हो रही है पानी की समस्या। यहाँ जल स्तर भी कम होती जा रही है और यहाँ के हैंड पम्प भी खराब हैं। जिसके बाद श्रमिक वाणी के संवाददाता नौमान ने इस खबर को फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि अब ईदगाह चौराहे में पानी की समस्या दूर हो चुकी है जिससे की लोगो को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। समस्या का समाधान होने से लालपुरा ग्राम के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है। 

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 29-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 22-06-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के ग्राम लालपुरा में ग्रामीणों को पानी में बालू व मिट्टी मिलने के कारण उन्हें जल के लिए दूसरे गावों का रुख करना पड़ता है। श्रमिक वाणी के संवाददाता नौमान ने इस खबर को फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि अब लालपुरा गाँव में आरो और फिल्टर मशीन लगा दिया गया है, जिससे की लोगो को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। समस्या का समाधान होने से लालपुरा ग्राम के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है। 

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होंने दिनांक 21 जून 2022 को साझा मंच में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि इटावा के भरथनह प्रखंड स्थित मोहल्ला शिवपुरी में ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा था पानी के साथ मिट्टी और बालू भी आ रहा है ,जिस कारण लोगों को समस्या हो रही थी। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक व नंबर पाँच दबाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं डीएम के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि क्षेत्र में फ्रीज़र की व्यवस्था की गई है और आरओ की व्यवस्था भी की गई जिससे अब ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो गई है,उन्हें शुद्ध पानी मिल रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होंने दिनांक 21 जून 2022 को साझा मंच में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि इटावा स्थित हमीन इंटरकॉलेज के पास ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे थे। दो हैंडपंप ख़राब पड़े है और जलस्तर भी घटता जा रहा है।ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक व नंबर पाँच दबाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं डीएम के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि दो हैंडपंप की मरम्मती करवा दी गई है। ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो गई है।