उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद ज़िला से मनीष कुमार, साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड का हेल्पलाइन नंबर की जानकारी चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि यूडीआईडी कार्ड का हेल्पलाइन नम्बर है -011- 2436-5019.
Download | Get Embed Code

April 26, 2021, 1:36 p.m. | Tags: int-PAJ   disability  

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है। उन्हें यह जानकारी चाहिए कि क्या इसकी रिसीविंग का इस्तेमाल से बस में सफ़र किया जा सकता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी आवेदन के रिसीविंग की वैधानिक स्थिति सिर्फ़ यही होती है कि उसके माध्यम से आप यह प्रमाणित कर पाते हैं कि उक्त सुविधा के लिए आपने इतनी तारीख़ को आवेदन किया था और उसे फ़लाँ व्यक्ति ने सम्बंधित कार्यालय में रिसीव किया है। लेकिन यहाँ आपको यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उस रिसीविंग के माध्यम से आप किसी भी सुविधा का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए आपसे निवेदन है कि अपना यूडीआईडी कार्ड बनकर आ जाने की प्रतीक्षा करें। जब आपका कार्ड बनकर आपको मिल जाएगा, तभी आप उसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम होने। आप से निवेदन है कि भविष्य में आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, तो हम आपकी बेहतर मदद कर पाएँगे। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

March 16, 2021, 2:27 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   transport  

उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहबाद ज़िला से पूजा सरोज,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महँगाई बढ़ती ही जा रही है

प्रयागराज से मनीष कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं की वे एक दिव्यांग व्यक्ति हैं अगर साझा मंच के प्रयास से इन्हे कही नौकरी मिल जाए तो साझा मंच के सदा शुक्रगुजार होंगे

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि साझा मंच किसी को रोज़गार दिलाने का कार्य नहीं करता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आपको रोज़गार चाहिए तो आप अपने नज़दीकी ज़िला रोज़गार कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा लें। रोज़गार कार्यालय में समय-समय पर रोज़गार मेलों का भी आयोजन होता रहता है, जिसमें देश भर से कम्पनियाँ योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भाग लेती हैं। साथ ही निजी या सरकारी क्षेत्र के अन्य पदों पर भी रोज़गार कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति होने की स्थिति में उस पद के सापेक्ष योग्यता रखनेवाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को उस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलावा पत्र भेजा जाता है। आप अगर किसी पद के सापेक्ष योग्यता रखते हैं, तो निश्चित रूप से आपको उस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रोज़गार कार्यालय से सूचना भेजी जाएगी और हम उमीद करते हैं कि आपको रोज़गार अवश्य मिलेगा,साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Download | Get Embed Code

Nov. 29, 2020, 8:07 p.m. | Location: 1129: UP, Allahabad | Tags: int-PAJ   unemployment  

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज से मनीष कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार ने स्वावलम्बन योजना के तहत दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी यानी यूनिक डिसएबिलटी आईिडंटिफिकेशन कार्ड जारी किया है। इस कार्ड के लिए आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक प्रमाण पत्र हैं- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र और चालीस प्रतिशत से अधिक विकलांगता का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फ़ोटो। आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Dec. 1, 2020, 4:43 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   Identity proof  

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 'मन की बात ' का टोल फ्री नंबर की जानकारी चाहते है,जहाँ वो अपनी बाद रिकॉर्ड कर सके ।

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात का टोल फ़्री नम्बर- 1800-11-7800 है। साथ ही आपसे निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Dec. 1, 2020, 4:45 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज ज़िला के मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रयागराज दमकल विभाग का हेल्पलाइन नंबर चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अग्निशमन विभाग का हेल्पलाइन नम्बर- 101 और सभी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए एकल आपात हेल्पलाइन नम्बर- 112 है।
Download | Get Embed Code

Oct. 27, 2020, 4:47 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद ज़िला से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो 15 वर्ष के दृष्टिबाधित व्यक्ति है। उन्हें रोज़गार के लिए दूकान चलाना है ,जिसके लिए उन्हें लोन चाहिए। तो लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे? क्या 15 वर्ष का व्यक्ति लोन लेने योग्य है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अट्ठारह वर्ष की आयु के उपरान्त ही आप किसी भी व्यापार के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 13, 2020, 12:54 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking  

उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहबाद से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से गूगल कस्टमर केयर का नंबर जानना चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि गूगल अपनी सेवाओं की शिकायत ऑनलाइन तरीक़े से फ़ीडबैक के माध्यम से लेता है और उसके बाद उनसे खुद सम्पर्क करता है। हमारी जानकारी के अनुसार उसके कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करने पर अंतरराष्ट्रीय कॉल का शुल्क लगता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप गूगल फ़ीडबैक के माध्यम से सम्पर्क करने की कोशिश करें तो बेहतर होगा।
Download | Get Embed Code

Oct. 7, 2020, 3:04 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहबाद ज़िला से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि जो गुजरात और दिल्ली में मोबाइल पैकिंग या क्राउन पैकिंग करवाने वाली कंपनी है ,उसका नंबर जानना चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि गुजरात में पैकिंग के काम कराने वाली कंपनी के बारे में आजीविका ब्यूरो के कार्यकर्ता के नंबर 9166211050 पर कॉल कर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .नंबर एक बार फिर से 9166211050 धन्यवाद
Download | Get Embed Code

Oct. 13, 2020, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ   employment