उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद ज़िला से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो 15 वर्ष के दृष्टिबाधित व्यक्ति है। उन्हें रोज़गार के लिए दूकान चलाना है ,जिसके लिए उन्हें लोन चाहिए। तो लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे? क्या 15 वर्ष का व्यक्ति लोन लेने योग्य है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अट्ठारह वर्ष की आयु के उपरान्त ही आप किसी भी व्यापार के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 13, 2020, 12:54 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking