महाराष्ट्र के नागपुर से आदर्श ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कोविड 19 का वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लम्बी लाइन लगी हुयी है बहुत लोग इंतज़ार करके वापस भी जा रहे
महाराष्ट्र राज्य से आदर्श ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि अकोला ज़िला में कुछ लोग लापरवाह हो कर बाज़ारों में प्रवेश कर रहे है। उन्हें कहने पर वो लोग कोरोना की स्थिति को नकारते है
महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से संवाददाता आदर्श को श्रमिक वाणी के माध्यम से विशाल ने बताया की, कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है, हाथो को साबुन से धोना जरूरी है, लोगो से उचित दुरी बना कर रखना चाहिए। कोरोना नियमो का हमेशा पालन करना चाहिए
महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िला से आदर्श ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि नागपुर ज़िला में दो व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाजार गए थे ,उन्हें कोरोना को लेकर सतर्क किया गया परन्तु उनके अनुसार अब कोरोना नहीं है और टीका से कोई लाभ नहीं। मास्क पहनने से भी कोई फ़ायदा नहीं है।
महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िला से आदर्श ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि अमरावती ज़िला निवासी राजेश बताते है कि कोरोना टीका लेने से पहले ये संकोच कर रहे थे लेकिन इन्होने दोनों डोज़ लगवाया। टीका लगवाने के बाद इन्हे कोई समस्या नहीं हुई केवल हल्का बुखार आई थी। टीका सुरक्षित है। इससे कोई समस्या नहीं है।
नमस्ते मैं प्रथमेश बोल रहा हूँ, महाराष्ट्र शोलापुर से, तो मैं हूँ दिव्यांग और मैं खेती कर रहा हूँ। जैसा की खेत में हमें बहुत सारी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। जैसा की हमें महँगाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ लें? कृपया कर के बताये हमें
मेरा नाम आदर्श है आउट मैं डिस्ट्रिक्ट नागपुर महाराष्ट्र से बात कर रहा हूँ। मुझे ये जानना है की आयुष्मान भारत कार्ड से क्या लाभ है और आयुष्मान किस काम आता है जो आयुष्मान कार्ड आया है उसमे क्या फायदा मिलता है लोगो को शुक्रिया।
एस के मुद्दीन ,महाराष्ट्र के नानदेद डिस्ट्रिक्ट से बोल रहा हूँ ,100 परसेंट ब्लाइंड ,मेरा सवाल ये है ,हयात प्रमाण पत्र साल में कितनी बार भरा जाता है
नमस्कार मैं महारष्ट्र से जीवा कमर बात कर रहा हूँ तो हमारे महाराष्ट्र में दिव्यांग लोगों [के लिए संजय गाँधी निराधार दिया जाता है तो संजय गाँधी निराधार और ये जो राष्ट्रिय इंदिरा गाँधी निराधार इन दोनों का लाभ एक साथ ले सकते हो क्या इसी का आंसर मुझे चाहिए थैंक यू
महाराष्ट्र से शुभम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जो कूड़े के ढ़ेर लगे रहते है ,उसके लिए हमेशा प्रशासन को ही ज़िम्मेदार नहीं ठहरना नहीं चाहिए और न ही कूड़े साफ़ करने की ज़िम्मेदारी प्रशासन की होती है। नागरिक ही है जो कूड़ा फ़ैलाते है ,उन्हें भी इसकी सफ़ाई करने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।