Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के अम्बाला जिला से अशोक कुमार पूछो और जानो कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि हरियाणा पेंशन विभाग का नंबर क्या है ?क्या रेलवे में दृष्टिबाधितों के लिए रेल में सामान बेचने के लिए लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध है ?

हरियाणा राज्य के अम्बाला से अशोक कुमार जानना चाहते हैं कि रेल में समान बेचने के लिए क्या विकलांगों के लिए लाइसेंस बन सकता है ? कैसे रेल में समान बेच सकते हैं। कृपया इसकी जानकारी दीजिये

हरियाणा के अंबाला निरंगढ़ से अशोक कुमार राठौर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं का लापता होने का एक प्रेम सम्बन्ध है। कुछ लड़कियां अपने माता-पिता में से किसी एक को बताते हैं कुछ नहीं बता पाती कुछ लोग कहते हैं कि वे उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए वे अपने आप लापता हो जाती हैं। दूसरा कारण अधिक वजन वाले बच्चों के साथ कुछ लोग दबाव डालते हैं ऐसे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरियाणा से संतोष लाल कश्यप साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि रविवार को प्रधान मंत्री असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरे में सरकार सरकारी योजनाओं का जायजा करेंगे साथी ही दो अस्पताल का आधारशीला भी रखेंगे

दिल्ली हरियाणा से राधेश्याम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिल्ली से हरियाणा का भाड़ा बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है।

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से नन्द किशोर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दूध दही युक्त भोजन के लिए सबसे प्रसिद्ध है। हरियाणा में देसी गायों के दूध और उसके उत्पादों का उपयोग बढ़ रहा है। इसके साथ ही रसायन मुक्त खेती की तरफ भी रुझान बढ़ रहा है। पहले जब केवल देसी नस्ल की गाय लोग पाला करते थे तो स्वाभाविक था कि उन्हें ही दूध और घी का उपयोग अधिक होता था। लेकिन जैसे-जैसे प्रदेश की जनसंख्या बढ़ी वैसे वैसे गाय का दूध और घी की ही मांग बढ़ रहा है। इसे पूरा करने के लिए हरियाणा के लोगों में भी अधिक दूध देने वाली विदेशी नस्ल की गाय पालने की रूचि बढ़ गई थी । लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार जब देसी गाय के दूध का महत्वता सामने आई तो दोबारा से पशु पालकों में देसी गाय पालन की रूचि बढ़ गई है।

पूर्णतः दृष्टिबाधित शकूर बहुत दिनों से साझा मंच मोबाईल वाणी के कार्यक्रम बहुत दिन से सुन रहे हैं और इन्हें सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं। ये साझा मंच मोबाईल वाणी से पंचकूला, हरियाणा के दिव्यांग पेंशन विभाग के नम्बर की जानकारी चाहते हैं।

Comments


हमारी वाणी का नंबर है 9266344222 .
Download | Get Embed Code

July 1, 2020, 5:28 p.m. | Tags: int-PAJ   disability