बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि राशन कार्ड से सम्बंधित बिहार का टोल फ्री नंबर क्या है ?

बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि बिहार राज्य में दिव्यांग पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा किये है लेकिन वो पेंडिंग दिखा रहा है और प्रखंड पंचायत कही भी जमा नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में किस वेबसाइट के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा होगा ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आप लाइफ सर्टिफिकेट को अपने कंप्यूटर /लैपटॉप/मोबाइल के जरिए इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमा कर सकते है वेबसाइट का पता है ...https://jeevanpramaan.gov.in . अधिक जानकारी के लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें नंबर है 1800 111 555 .
Download | Get Embed Code

Feb. 1, 2021, 6:20 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension  

बिहार राज्य के जिला गोपालगंज से गौरव मोबाइल वाणी के रहे है कि जनरल रेल कबसे चलना शुरू होगा ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आपके इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं। जनरल ट्रेन कब से चलेगी, इसका उत्तर जानने के लिए आप केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की घोषणाओं पर ध्यान रखिए। कोरोना महामारी के नियंत्रित होते हालात को देखते हुए सरकार सावधानी पूर्वक यात्री गाड़ियों का संचालन क्रमबद्ध तरीक़े से शुरू कर रही है। आप चाहें तो रेल मंत्रालय से सीधे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 9, 2020, 12:09 p.m. | Tags: int-PAJ   railways  

बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि आरटीआई कैसे दायर किया जाता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि जनसूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जानकारी माँगने के लिए आप किसी भी न्यायालय-परिसर से इससे सम्बंधित पुस्तिका मार्गदर्शन हेतु ख़रीद सकते हैं या किसी आरटीआई कार्यकर्ता या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। चूँकि विभागों के अनुसार आरटीआई आवेदन का प्रारूप भी बदल जाता है, इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आप पहली बार आवेदन लिख रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति या आरटीआई कार्यकर्ता से मदद लेकर ही इसे लिखें, जिससे आपके आवेदन में तकनीकी ख़ामी न होने पाए और उसके कारण आपको सूचना प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 6, 2020, 11:52 a.m. | Tags: int-PAJ   social accountability   RTI   rights  

बिहार राज्य के जिला गोपालगंज से हमारे श्रोता गौरव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है की क्या दसवीं के परीक्षा में जिनका नाम गलत हो वे आगे इसे सही करा सकते हैं ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आपके प्रश्न का उत्तर देने हेतु हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक कार्यालय नम्बर- 0612-2225549 या सचिव कार्यालय नम्बर- 0612-2226916 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Sept. 26, 2020, 10:46 a.m. | Tags: int-PAJ   education  

बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि जो विकलांगों को राशन मिलना था ,उसमे राशन कार्ड नहीं बनने पर आधार और विकलांगता सर्टिफिकेट के आधार पर राशन मिल सकता है। क्या यह जानकारी सही है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि हमारी सूचना के अनुसार आपको बिहार राज्य सरकार की सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की सुविधा का लाभ लेने के लिए अनिवार्य रूप से राशन कार्ड बनवाना होगा। अधिक जानकारी के लिए अंत्योदय कार्ड से सम्बन्धित सर्कुलर और अन्य जानकारियों हेतु आप बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री द्वारा मार्च, 2020 में जारी किए गए मोबाईल नम्बर- 943-180-0962, 947-001-7745, 947-027-9066, और लैंड लाइन नंबर 0612-250-7098 / 221-7636 या फिर नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल, भारत सरकार द्वारा बिहार के लिए जारी टोल फ़्री नम्बर- 1800-425-2977 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Sept. 9, 2020, 5:57 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS   UID  

बिहार राज्य के गोपालगंज से गौरव पांडे साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से दिव्यांग सशक्तिकरण का नंबर जानना चाहते हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बिहार राज्य सरकार के समाज कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के निदेशक श्री राजकुमार जी का कार्यालय नम्बर- 0612- 2211718 है। इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 9266344222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Download | Get Embed Code

Aug. 31, 2020, 7:19 a.m. | Tags: int-PAJ   disability  

बिहार राज्य के गोपालगंज जिला से गौरव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्यांग शशक्तिकरण का नंबर मांग रहे हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बिहार राज्य सरकार के समाज कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के निदेशक श्री राजकुमार जी का कार्यालय नम्बर- 0612- 2211718 है। इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 9266344222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Download | Get Embed Code

Aug. 30, 2020, 6:45 p.m. | Tags: int-PAJ   disability  

बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रधानमंत्री ने 25 मार्च को जो दिव्यांगों को 1000 रूपए तीन महीनें तक देने की घोषणा की थी ,वो उन्हें अब तक नहीं मिली है

बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से गोरखपुर में वर्ष 2018 में जो क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय खुला था ,उसका नंबर की जानकारी चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि क्षेत्रीय बोर्ड ऑफ़िस, गोरखपुर का कार्याल नम्बर 0551- 2205271 है।
Download | Get Embed Code

Aug. 14, 2020, 9:31 a.m. | Tags: int-PAJ