भोजपुर से बलराम चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जो मजदूर इंडस्ट्रीस में काम करते है उनको सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाये। साथ ही उन्होंने सरकार से यह भी पूछा है की ऐसा कानून क्यों बनाया गया जहा परमानेंट काम करने वाले को ही सिर्फ इलाज सरकार द्वारा कराई जाती हैं निशुल्क बाकी जो कॉन्ट्रैक्टर्स लेवल के काम करने वाले है उनका इलाज क्यों नहीं किआ जाता है?, बलराम ने सरकार से यह शिफारिश की है की कानून सभी के लिए एक ही बनाया जाए चाहे काम करने की जगह में कोई इंसान उच्चा पद में हो या निचा।सभी के लिए एक ही कानून होनी चाहिए सभी को एक समान देखा जाये तथा सरकार द्वारा काम करने वालो को मुफ्त में इलाज करवाया जाता है वो सभी मजदूर के लिए होना चाहिए।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला आरा प्रखंड भोजपुर से बलराम चौधरी जी साझा मंच के माध्यम से कहना चाह रहे है। अभी जो हमारे केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल जी के द्वारा जो बजट पेश किया है ६००० रूपए सालाना किसानो के लिए ये सही नहीं है। आज के दिनों में १७ रूपए में किसका पेट भरता है। or माननीय मंत्री जी पलायन की बात करते है ऐसे में किसान पलायन क्यों न करे
