Transcript Unavailable.

Nxbxnxnxs

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं दिल्ली जल बोर्ड ने किया दिल्ली वालों को अलर्ट दिल्ली जल बोर्ड ने 22 जनवरी 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है उसे नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 23 जनवरी 2024 को सुबह से ही दिल्ली जल बोर्ड का पानी आपको नहीं मिलेगा क्योंकि पंपिंग स्टेशनों में कचरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है हम इसको गर्मियों में साफ नहीं कर सकते इसलिए हम सर्दियों में इसकी सफाई कर रहे हैं हो सकता है कि 24 जनवरी को भी पानी नहीं आए जिसको लेकर पहले ही दिल्ली जल बोर्ड ने अलर्ट कर दिया गया है 23 जनवरी को पानी जीन इलाकों में नहीं आएगा वह दक्षिण दिल्ली मध्य दिल्ली के कुछ हिस्से बताई जा रहे हैं सप्लाई की कमी होने की वजह से लोगों से कहा गया है कि आप लोग पहले ही अपनी पानी भर के रख ले ताकि आपको दिक्कत ना हो

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं भजनपुरा चौक से खजूरी की और जाने वाले रास्ते पर स्टेट लाइट खराब है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरे फ्लाईओवर पर अंधेरा ही अंधेरा है अंधेरी की वजह से कुछ भी नहीं दिखता है आने-जाने वाले लोग अक्सर एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं क्योंकि इस इलाके में कोहरा भी बहुत ज्यादा पड़ता है क्योंकि यमुना नदी भी यहां से मात्र 50 कदम की दूरी पर है

संविधान पर विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए एक गौरवशाली पल है 22 जनवरी सन 2024 इस संवैधानिक फैसले का प्रभु श्री राम के उद्घाटन का भरपूर आनंद लें भारत के सभी नागरिक

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रहे हैं वजीराबाद राजीव बिहार के पास तिकोनिया पार्क में बिजली का तार खुला पड़ा हुआ है कई लोगों को लग चुका है इस तार से करंट बच्चे वह बुजुर्ग इस पार्क में रोज सुबह शाम घूमने जाते हैं फिर भी PWD वह बिजली विभाग इस तार को यहां से काट नहीं रही है आप फोटो में देख सकते हैं की तार निकला हुआ है और तार में से एक तार बिल्कुल नंगा है जिससे आते-जाते लोगों को लग जाता है करंट कई बार तो बच्चे भी पकड़ लेते हैं इस पार्क में इस नंगे तार की वजह से लग जाता लोगों को करंट

Transcript Unavailable.