हरयाणा के झज्जर से रामकरण ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शशि प्रभा से बातचीत किया। बातचीत के दौरान शशि प्रभा ने बताया की, कंपनी में काम करते हुए, इनके हाथ में नीडल चुभ गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान इनका 4 हज़ार रूपए से ज्यादा पैसा लग गए था। जब इन्होने कंपनी को इसकी जानकारी दी तब कंपनी के द्वारा इन्हे पैसा नहीं दिया गया और इन्हे कंपनी से भी निकाल दिया गया
