हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से श्रमिक रवि से हुई। रवि बताते है कि बहादुरगढ़ ,सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क ,कंपनी नंबर 82 अलबेली कंपनी में वो कार्यरत थे। शुरुआती समय में माल सही से बना। पैटर्न कंपनी द्वारा ही मिला। पहले कंपनी ने उनका बनाया गया माल को क्लियर कर दिए। कंपनी वालों ने रवि को बिना बताए डाई चेंज कर दिया ,जानकारी के अभाव में माल गलत बना और इसका दोष रवि पर लगा कर उनके वेतन से साढ़े बारह हज़ार रूपए काट लिया गया। जबकि कंपनी वालों ने ही डाई बदल दिया था और इसकी जानकारी रवि को नहीं दी गई थी। इसी कारण माल में दिक्कत आई।इसके बावजूद रवि ने कुछ माल को सही कर के दे दिया।
