हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से संदीप से हुई। संदीप बताते है कि वो ;लाइन पार्क गली नंबर 7 में रहते है। वो कारपेंटर के साथ काम करने गए थे ,कारपेंटर को करीब ढ़ाई से तीन हज़ार रूपए मिला था लेकिन काम करवा कर उसे पैसा नहीं दिया गया। दूसरा मालिक के यहाँ काम किया था जो हुर्दा कॉलोनी में रहता है ,उन्होंने कहा था कि काम कर लेना और ठेकेदार से दो तीन हज़ार ले लेना बाद में बाकी पैसा मालिक देंगे। इन्होने 15 से 20 दिन काम किया लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिला। ठेकेदार के साथ एक और व्यक्ति था जिन्होंने लगभग 15 हज़ार रूपए अपने पास रख लिया।