हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 10 मई 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 स्थित एशियन कंपनी ,प्लाट नंबर 303 में श्रमिकों को पेयजल की समस्या हो रही थी। कंपनी में श्रमिकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। श्रमिकों को प्यास लगने पर अन्य कंपनी से पीने का पानी माँगना पड़ता था । इस समस्या को देखते हुए मनोहर लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी में ख़बर चला कर बहादुरगढ़ के सम्बंधित अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ यह समस्या साझा किया । जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि कंपनी के मालिक और अधिकारियों ने 14 मई को कंपनी में पेयजल की व्यवस्था की। भीषण गर्मी में श्रमिकों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए कई फ़िल्टर कूलर की व्यवस्था किया गया । साथ ही गर्मी को देखते हुए पंखा की भी व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था से अब श्रमिकों की कार्यक्षमता बढ़ गई है।