हरियाणा राज्य के झज्जर से मनोहर लाल ने श्रमिक वाणी के माध्यम से शत्रुघन से बातचीत किया। बातचीत के दौरान शत्रुघन ने बताया की इन्होने दिनांक 21/03/2023 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की सेक्टर 17, फुट वेयर पार्क के कंपनी नंबर 312 में इन्होने काम किया था। लेकिन ठेकेदार के द्वारा इन्हे वेतन नहीं दिया जा रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता मनोहर लाल ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर सम्बंधित अधिकारी और कंपनी के एच आर को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की शत्रुघन को उनका रुका हुआ पैसा ठेकेदार के द्वारा दे दिया गया है । समस्या का समाधान होने से मोहसिन बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है।