हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से शत्रुघन से हुई। शत्रुघन बताते है कि ये सेक्टर 17 में सिलाई का काम करते है। ये बताते है कि जब भी त्यौहार निकट आता है तो कंपनियों में काम कम हो जाता है और श्रमिकों की छटनी की जाती है ताकि त्योहारों के समय श्रमिकों को पैसा न देना पड़े। वहीं श्रमिकों का पैसा भी रोक कर रखते है जो वो त्योहारों के बाद दें ताकि श्रमिक त्योहारों में घर न जाने पाए
