हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 19 जुलाई 2022 और 24 अगस्त 2022 को श्रमिक वाणी में शत्रुघन से साक्षात्कार लेकर इनकी समस्या रखवाई थी। शत्रुघन ने बताया था कि इन्होने सेक्टर 16 कंपनी नंबर 193 एनको फुटवेयर में जून महीने में काम किया था। कंपनी में कहा गया था कि माल डिस्पैच होगा तब जा कर ही वेतन मिलेगा ,इस कारण इन्होने काम करने से इंकार कर दिया था । जो काम ये कर रहे थे उसे पूरा कर के इन्होने काम बंद कर दिया। लेकिन इन्हे उस काम के 8692 रूपए नहीं मिली। टाल मटोल करते हुए दो माह बीत गए लेकिन वेतन नहीं मिला। इन्होने श्रम विभाग में शिकायत भी की । लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे कंपनी मैनेजर व सम्बंधित अधिकारी के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि कंपनी द्वारा मैनेजर ने शत्रुघन का पूरा हिसाब कर दिया गया।