दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू कुमार से हुई। सोनू कुमार बताते है कि ज्योति ऍपेरेल ,कंपनी नंबर 158 में वो कार्य करते थे। एक साल पीएफ कटा है। इन्होने पीएफ को लेकर कभी जाँच नहीं करवाए। पत्नी गर्भवती है इस कारण सोनू पीएफ का पैसा निकालना चाहते है। केवाईसी के बात हुई थी लेकिन तबियत ख़राब होने के कारण ये छुट्टी में चले गए थे। अब जब वापस काम पर आये तो उनसे जन्म तिथि और इंटर की मार्कशीट माँग रहे है।