उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा जिला से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 06-04-22 को बताया कि उन्होंने साझा मंच मोबाइल वाणी पर दिनांक 26-02-22 को एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमें बताया कि ग्राम रायनगर से मनमोहन जो एक भवन निर्माण श्रमिक है। उन्हें करीब 8 महीने से वेतन नहीं मिला है साथ ही उन्हें काम के दौरान भोजन का भी व्यवस्था नहीं मिलता हैं। इस खबर को सम्बंधित विभागीय अधिकारी तथा निर्माण विभाग में इस खबर को फॉरवर्ड कर जानकारी साझा की। मामले को संज्ञान में लेकर अब मनमोहन को वेतन व काम के दौरान भोजन भी मिलना शुरू हो गया है।