दिल्ली एनसीआर से शंकर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि भारत देश का आजाद हुआ 75 वर्ष हो गया है लेकिन इसी देश के मजदूर आज भी कंपनियों में गुलामी ही कर रहे है। बता रहे है कि दिन प्रतिदिन मजदूरों के साथ शोषण होता ही जा रहा है कंपनी अपनी मनमानी से मजदूरों से काम करवाता है तथा वेतन के नाम पर भी सिर्फ चन्द पैसा उन्हें दे दिया जाता है,सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।