दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से नन्द किशोर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 12 फ़रवरी 2022 को साझा मंच में एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमें एक श्रमिक अमित अपने साक्षात्कार में बताया था कि ऋचा एंड कंपनी के 60 श्रमिकों का ओवरटाइम का बकाया पैसा एचआर द्वारा नहीं दिया जा रहा था।कई बार बकाया वेतन की माँग करने पर आनाकानी की जा रही थी। इस ख़बर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर कंपनी के एच आर व आलाधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि अब श्रमिकों का बकाया पेमेंट मिल चुका है। इससे श्रमिक काफ़ी खुश है।