दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनियों में 30 प्रतिशत लोगों को वेतन मिलती है। जो श्रमिक पीएफ ईएसआई के लिए कंपनी में कहते है तो उन्हें ही इसका लाभ मिलता है। श्रमिकों को जिन्हे कैश में वेतन मिलता है ,उन्हें आठ घंटे का पेमेंट महीने के आठ तारीख को और ओवरटाइम का पैसा 22 तारीख को मिलती है। वहीं जो कैश में वेतन लेते है ,उन्हें पूरा पैसा नहीं मिलता है। हेल्पर का वेतन आठ हज़ार मिलता है,वहीं लेट होने पर एक घंटा का पैसा काट लिया जाता है । सरकार जो नियम बनाती है ,वो सभी श्रमिकों के लिए होनी चाहिए