उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से मोबाइल वाणी संवाददाता लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि , समय समय पर साझा मंच पर अनेक दिव्यांगों के द्वारा पेंशन बढ़ाने को लेकर खबर प्रसारित किया गया था। जिसका असर कुछ इस तरह दिख रहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अब से दिव्यांगों को पेंशन के रूप में मिलने वाली रक़म जो की पांच सौ रुपए थी, जिसे बढ़ा कर एक हज़ार रुपए किये जाएंगे। अब सरकार के ऊपर यह निर्भर करती है कि वे इस पेंशन की राशि को कब से बढ़ा कर दिव्यांगों के खाते में देंगे। सरकार के इस निर्णय से उत्तरप्रदेश के दिव्यांगजनो में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। इसके लिए लज्जा राम साझा मंच को भी धन्यवाद दे रहे हैं।