नमस्कार साझा मंच मोबाइल वाणी मैं सत्यम सिंह राणा बात कर रहा हूँ प्रखंड खटीमा जिला उधमसिंघ उत्तराखंड से आज मैं यहाँ पर ई शर्म कार्ड या फिर श्रमिक कार्ड के बारे में कुछ जानकारी चाह रहा हूँ। हमने अपने गाँव की आशा से जानकारी प्राप्त किया था तो उनका कहना है कि ई शर्म कार्ड जो की राज्य सरकार के तरफ से बने जा रहे है और श्रमिक कार्ड जो की मतलब राष्ट्रिय सरकार केंद्र सरकार के तरफ से बने जा रहे हैं। तो उनका बताना है कि ई शर्म कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का बन सकता है और श्रमिक कार्ड परिवार में केवल एक व्यक्ति का तो उसके बारे में मुझे जानना है मैं 100 प्रतिशत दृष्टिहीन हूँ और मेरा बड़ा भाई भी दृष्टिहीन है 100 प्रतिशत तो हम दुकान पे गए थे प्रिंटर मशीन वाले दुकानदार के पास उनका कहना है कि तुम्हारा तो ई शर्म कार्ड नहीं बन सकता इसमें जो है कोई काम नहीं करते या कोई प्रशिक्षण ट्रेनिंग नहीं लिया है तुमने तो तुम्हारा नहीं बन सकता तो यहाँ हम जाना चाह रहे है हमारा इन दोनों कार्ड में से ई शर्म कार्ड या श्रमिक कार्ड में से क्या कोई कार्ड बन सकता है या नहीं कृपया इसमें हमे कुछ जानकारी दें साझा मंच मोबाइल वाणी धन्यवाद