दिल्ली से हमारे संवाददाता और इनके साथ सिक्यूरटी गार्ड हैं वे साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा यह निर्देश लागु की गई थी कि सभी कंपनियों में रविवार के दिन श्रमिकों को अवकाश दिया जाएगा लेकिन कम्पनी मालिक श्रमिकों को रविवार के दिन भी कार्य पर बुलाती है यदि मजदुर जाने के इंकार करते हैं तो उनके वेतन से पैसा काट लिया जाता है। मजबूरन श्रमिकों को अवकाश के दिन भी काम पर जाना पड़ता है