उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद जिला से रवि ने साझामंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 11-09-21 को बताया कि उन्होंने दिनांक 04-09-21 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि वे जिस कंपनी में कार्यरत हैं उस कंपनी के मालिक कंपनी के छत की मरम्मत नहीं करवा रहे है।जिससे श्रमिकों को दिक्कत हो रही है। इस खबर को रवि ने कंपनी के लाला को फॉरवर्ड कर सुनाया। जिसका असर यह हुआ कि कंपनी के छत की मरम्मती करा दी गयी है। इस कार्य के लिए वे साझामंच को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं