झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पलामू ज़िला में बेरोज़गारी बहुत है। कोरोना काल में काम छूटने के बाद श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है। झारखण्ड में रोज़गार मिलना मुश्किल है। पंचायत क्षेत्र में नरेगा का कार्य तक नहीं हो रहा है। सरकार को श्रमिक ,किसान के उत्थान के लिए ध्यान देना चाहिए
