उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी में एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि बिहार राज्य के जिला सीतामणी के गाँव मधुवन में बाढ़ के कारण चारो ओर काफी पानी भरा हुआ था। बताते है कि पानी भर जाने के कारण गाँव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था यही नहीं बल्कि लोगों के पास खाने के लिए राशन तक नहीं था। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता रवि ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया और व्हट्सएप तथा फेसबुक में साझा करने के साथ साथ जिला सीतामणी के विधायक को समस्या से रूबरू भी कराया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि विधायक द्वारा बाढ़ से पीड़ित लोगों का मदद किया गया साथ ही उन्हें खाने के लिए राशन भी दिया गया। खबर का असर होने के बाद गाँव के लोग बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।