उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने दिनांक 15-08-2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि झारखण्ड के जिला पूर्णिया में बाढ़ के कारण लोग काफी परेशान थे साथ ही बताया गया था कि लगब्भग हर तरफ पानी भर्र जाने के कारण लोग राशन तक खरीदने नहीं जा पा रहे थे जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था। खबर को हमारे सामूहिक संवादाता द्वारा मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया गया साथ ही पूर्णिया के विधायक को समस्या से रूबरू कराया गया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि विधायक ने तुरंत बाढ़ से पीड़ित लोगों तक राशन पहुंचवाया तथा सबकी मदद की। गाँव वासियों द्वारा राशन प्राप्त करने के बात उनहोंने कहा कीपहले बाअद की वजह से उन्हें राशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था पर अब मोबाइल वाणी के माध्यम से उनके तक राशन पहुँच चूका है तथा वो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं