राजस्थान राज्य के बारमेर ज़िला से गंगा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मनरेगा का कार्य तो हुआ परन्तु मज़दूरों की मज़दूरी को रोक दी गई है। वहीं डीलर द्वारा भी राशन सही से नहीं मिलता है। सरकारी योजना तो लाती है पर लोगों को सही से लाभ नहीं मिल पाता। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..