उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 13 जुलाई 2021 को एक ख़बर साझा मंच पर प्रसारित किया था ,जिसका शीर्षक था : 'बारिश से त्रस्त लोगों के मदद के लिए नहीं आगे आ रहे प्रशासन '।ख़बर में बताया गया था कि भारी बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। खाने पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। मुखिया ,विधायक से बात करने के बावज़ूद कोई लोगों के मदद के लिए आगे नहीं आ रहे थे। ख़बर को प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से विधायक मुकेश यादव के साथ साझा किया गया साथ ही साझा मंच संवाददाता रफ़ी की सहायता ली गई। जिसका व्यापक असर यह हुआ कि विधायक और मुखिया की मदद से सभी लोगों के घर में राशन पहुँचाया गया।