उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने लगभग 15 दिन पहले दिनांक 21 जून 2021 को साझा मंच मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था जिसका शीर्षक था : 'फैक्ट्री में सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं रहता है '।ख़बर में बताया गया था कि उनकी लोहा प्लांट फैक्ट्री में श्रमिकों के लिए सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं है। इस ख़बर को कंपनी एचआर को फॉरवर्ड किया गया और साझा मंच संवाददाता रफ़ी की सहायता ली गई।जिसके बाद कंपनी द्वारा ख़बर को संज्ञान में लेकर श्रमिकों के लिए सुरक्षा के उपकरणों की व्यवस्था किए गए। इस कार्य के लिए वे साझा मंच टीम के शुक्रगुज़ार है।