तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक से हुई। श्रमिक बताते है कि कंपनियों में काम उतना अच्छा नहीं चल रहा है। लॉक डाउन में गाँव नहीं गए थे ,खाने पीने की समस्या हुई थी ,इस बार सरकारी मदद भी नहीं मिली थी। अभी के समय एक दिन काम मिलता है तो दो दिन नहीं मिलता है। कंपनी में आर्डर भी नहीं आ रहे है। पीस रेट पहले की तरह ही मिल रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार..