तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक से हुई। श्रमिक बताते है कि काम में लॉक डाउन का असर पड़ा है जिससे काम कम हो गया है। किसी भी श्रमिक को रेगुलर काम नहीं मिल रहा है। पीस रेट भी कम हो गया है ,कंपनी कम देते है पैसे। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...