साथियों, इस कोरोना काल में जहाँ एक तरफ देश में कोरोना के चलते उद्योग-फैक्ट्रियां बंद है वही दूसरी तरफ मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अधिकतर कंपनियां बंद है और श्रमिक इस कड़कती धुप में काम की तलाश कर रह हैं। इसके अलावा हमारे श्रमिक साथियों का कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवाने पर कंपनियां श्रमिकों को काम से निकाल रही है,आइये सुनते है पूरी बात.. तो साथियों ,सुना आपने? सरकार ने इस मुश्किल वक्त में पुरी तरह से चुप्पी साध ली है। न तो रोजगार की व्यवस्था कर रही है और ना ही श्रमिकों को उचित मजदूरी मुहैया करा रही है। साथियों,अब हम आपसे जानना चाहते है कि पिछले लॉकडाउन और इस लॉकडाउन में काम में किस प्रकार का प्रभाव और अंतर हुआ है ?आपको क्या लगता है क्या केवल लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी बढ़ गई है या फिर इसका कोई और कारण हैं? इस पर अपनी बात ज़रूर रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन में नंबर तीन दबाकर।