दिल्ली एनसीआर के मानेसर से विकास की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक अफ़ज़ल से हुई। अफ़ज़ल ने बताया कि उनकी नौकरी अभी छूटी हुई है। उन्हें पैसो की समस्या आ रही है इसलिए पीएफ निकलवाना चाहते है परन्तु ठेकेदार द्वारा अप्रूवल नहीं मिलने के कारण पीएफ निकलवाने में समस्या आ रही है

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि ऑफलाइन प्रक्रिया में के.वाई.सी अपडेट करने के लिए आपको अपना आधार और पैन कार्ड तथा बैंक खाते के विवरण का एक ज़ेरोक्स अपनी कंपनी के पास देना होगा। हो सकता है कि कंपनी आपसे इन विवरणों को प्रमाणित करने के लिए इनका मूल दिखाने को कहे। ऑनलाइन प्रक्रिया में केवाईसी अपडेट करने केलिए आपका पीएफ अकाउंट एक्टिव होना जरुरी है। पहले अपने यू.ए.एन और पासवर्ड कि मदद से ई.पी.एफ.ओ की वेबसाइट पर लॉगिन कर मैनेज पर क्लिक करें, जहाँ आपको के.वाई.सी का विकल्प दिखाई देगा। फिर बैंक, आधार और पैन का चयन करें और आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक आई.एफ.एस.सी कोड और सही नाम जैसे विवरण भरें। इन सभी दस्तावेजों में सुनिश्चित करें कि सभी विवरण बहुत सटीक हैं। क्योंकि एक छोटी सी गलती से आपका के.वाई.सी अस्वीकृत हो सकता है। फिर सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आप "के.वाई.सी पेंडिंग फॉर अप्रूवल" के नीचे आपके द्वारा कि गए विवरणों को दिख पाएंगे। इसके बाद अपने नियोक्ता से अपनी के.वाई.सी को उनकी तरफ से सत्यापित करने के लिए कहें, इसमें उन्हें तीन से पाँच कार्य-दिवस लगेंगे, सत्यापित हो जाने के बाद आपको एस.एम.एस द्वारा अलर्ट मिल जाएगा या फिर आप खुद भी अपने पी.एफ खाते में लॉग इन करके इसे देख सकते हैं। अगर आपका नियोक्ता इसे स्वीकार नहीं करता है, तो आप अपने नियोक्ता के खिलाफ पीएफ कार्यालय में लिखित शिकायत कर सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपने शिकायत-पत्र के साथ कंपनी का पहचान पत्र, या नियुक्ति पत्र जैसे प्रमाण भी संलग्न करें, जिससे यह साबित हो कि आप उस कंपनी में काम कर रहें हैं या काम कर चुके हैं और अपने संदर्भ के लिए शिकायत पत्र का ज़ेरॉक्स भी ले लें। इस पूरी प्रक्रिया में 7 से 10 लग जाते हैं, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर अपने अपना आधार, पैन, और बैंक डिटेल्स के.वाई.सी के तोर पर दी है तो अप्प्रूव होने के बाद सिर्फ आधार और पैन के सामने हरे रंग से वेरिफिड करके दिखेगा और बैंक से सामने सिर्फ N/A करके दिखेगा। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आपका बैंक डिटेल्स अप्प्रूव नहीं हुआ है, अगर आपकी कंपनी इसे उनकी ओर से डिजिटली अप्प्रूव कर देते हैं तो आपका बैंक डिटेल्स भी वेरिफय हो जायेगा।
Download | Get Embed Code

March 5, 2021, 2:37 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ