तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय जेना से हुई। संजय बताते है कि वो 10 सालों से तिरुपुर में रह रहे है और वो अभी पीस रेट में कार्य करते है। पहले की तुलना है अभी पीस रेट कम दिया जा रहा है। इनके अनुसार शिफ्ट में कार्य करना अच्छा है क्योंकि इसमें सुविधाएँ भी मिलती है