तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के करीपुथुर से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद आलम से हुई मोहम्मद आलम ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले है। वो बिहार में दर्ज़ी का काम करते थे फिर वो तमिलनाडु आ गए काम करने के लिए। लॉक डाउन के बाद काम कम हो गया है साथ ही वेतन भी कम हो गए है। लगभग महीनें के आठ हज़ार कम हो गए है। इस कारण बचत नहीं हो पा रही है। पैसा नहीं होने के कारण वो अपना व्यापार भी नहीं कर पा रहे है