तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से रेशमा की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से लोबिता से हुई। लोबिता ने बताया कि वो कंपनी में शिफ्ट पर काम करते है। उनका पीएफ व ईएसआई का पैसा कटता है पर ईएसआई कार्ड अब तक नहीं मिला है। उनकी कंपनी में अब तक किसी श्रमिक को ईएसआई कार्ड नहीं मिला है न ही श्रमिकों ने कंपनी से इसकी मांग की है
Comments
ईएसआई का कार्ड अब नहीं बनाया जाता, उसके बदले अब ईएसआई का ई-पहचान डाउनलोड किया जाता है, आप अपनी कंपनी के HR से या फिर ईएसआई ऑफिस जाकर अपना आई.पी नंबर या आधार नंबर बताकर ई-पहचान निकल सकते हैं। उसे भर कर और उसपर अपने परिवार कि फोटो लगाकर, कंपनी का अटेस्टेशन कराकर, उसे ईएसआई डिस्पेंसरी मैं ले जाकर रेजिस्ट्रर करवाना होगा। अगर आपका परिवार कहीं और रहता है तो उन्हें अपने नज़दीकी ईएसआई डिस्पेंसरी में जाकर रेजिस्ट्रर करवाना होगा, ताकि वो ईएसआई का लाभ जहाँ हैं वहाँ लेपायें। अगर 20 या 20 से अधिक मज़दूरों के होने पर भी आपकी कंपनी आपका ईएसआई योगदान ना करवा के, आपको ईएसआई कार्ड/ई-पहचान नहीं दे रही है, और एक्सीडेंट रिपोर्ट ना देकर आपको ईएसआई का लाभ लेने से वंचित कर रही है, तो आप इसकी एक लिखित शिकायत ईएसआई ऑफिस में कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक सरल मगर संक्षेप में अपनी परेशानी और परेशानी के कारण के बारे में लिख कर ईएसआई दफ्तर में देना होगा, इस लिखित शिकायत के साथ आप अपने कंपनी के आई.डी कार्ड, अप्वाइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप लगाकर ईएसआई ऑफिस में दे सकते हैं, और साथ ही में कोशिश करें कि आप अपनी कंपनी के साथ हुई समझौते या आपके द्वारा दी गई किसी लिखित शिकायत का जेरॉक्स भी अटैच करें, शिकायत को आप डाक द्वारा भेजें ताकि आपके पास सबूत रहे कि आपने अपनी कंपनी को लिखित में शिकायत दी है।
Dec. 9, 2020, 10:34 a.m. | Tags: hospitals govt entitlements int-PAJ health facilities workplace entitlements