झारखंड राज्य गिरिडा जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर स्थित श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र सत्संग आश्रम से 200 कर्मियों को हटाए जाने के विरोध में कर्मियों ने आज किया विरोध प्रदर्शन। कर्मियों ने आज आश्रम के गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कहा कि आश्रम ने उन्हें बिना नोटिस दिए अचानक काम से हटा दिया है।बता दें कि इन कर्मियों में 40 वर्षों से आश्रम में कार्यरत कुशल एवं अकुशल श्रेणी के कामगार शामिल हैं। जिनमें राज मिस्त्री, रंग मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, बढ़ई, माली, सफाई कर्मी आदि शामिल हैं। हालांकि प्रबंधन की ओर से आश्रम के सेवक मलय सरकार ने इस आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी आश्रम में सभी तरह के आयोजन एवं गतिविधियां ठप पड़ गई है। जिससे सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए काम कराया जा रहा है, ऐसे में कर्मियों को हटाया नहीं गया है, बल्कि उसकी संख्या कम की गई है।साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि स्थिति सामान्य होने पर फिर से इन्हें काम पर वापस रख लिया जाएगा।