तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके साथी जो झारखण्ड के निवासी है ,वो कंपनी में नए नियुक्त हुए है। इन्होने बताया कि कंपनी में पीएफ ,ईएसआई की सुविधा दी जा रही है। शनिवार को उन्हें वेतन मिलने का समय निर्धारित है। वो अपनी कंपनी में पैकजिंग का कार्य कर के खुश है। अगर आगे भी कार्य अच्छा चलता है तो वो अपने गांव से अन्य साथी को भी लाएगे