दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहन से हुई। मोहन ने बताया कि वो कंपनी में पीस रेट में कार्य करते है। श्रमिकों को पीस रेट में कार्य करने में ही फ़ायदे है। पीस रेट में कार्य करने पर श्रमिकों का पीएफ और ईएसआई का पैसा नहीं कटता है