हमारी संवाददाता मीना कुमारी की बातचीत एक महिला से हुई। महिला ने बताया कि लॉक डाउन में बहुत समस्या हुई। खान पान का सामग्री बहुत महँगी रहने के कारण खाने पीने में बहुत दिक्कत हुई। लॉक डाउन के दौरान परिवार के सदस्य की बीमारी भी आई। पैसा की कमी में ही बंदोबस्त करते हुए इलाज़ करवाया गया। अभी भी ज़्यादा सुधार नहीं हुआ है। कंपनी में अभी भी सही से काम नहीं मिल रहा है। काम अभी भी मंदा चल रहा है