हमारे संवाददाता सोनू,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी में श्रमिकों को पानी की उचित सुविधा नहीं मिल रही है। साथ ही कुछ श्रमिकों ने बताया कि अगस्त महीने का वेतन खाते में आया परन्तु ओवरटाइम का पैसा किस्तों में बाँट दिया गया है। श्रमिक इस कारण परेशान है। उद्योग विहार की गारमेंट कंपनियों की हलात ख़राब है। कंपनियों में काम नहीं है ,श्रमिकों की छटनी होते जा रही है