तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अरुण कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से शोबिना से हुई। शोबिना ने बताया कि वो असम की रहनी वाली है। डेढ़ साल से सिडको में है। अभी कोरोना महामारी के कारण कंपनी में ठीक से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। पहले वो कॉटन ब्लॉसम में कार्य करती थी ,वहाँ सैलरी कम रहने के कारण दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली। नई कंपनी में उन्हें कंपनी में काम करने का कोई प्रूफ नहीं मिला है। उनका पीएफ ,ईएसआई का पैसा भी नहीं कट रहा है। साथ ही वो सैलरी में काम कर रही है और उन्हें कंपनी तरफ से आइडेंटिटी प्रूफ भी नहीं मिला है