दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से सोनू ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले दिनांक 22 जुलाई 2020 को एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे उन्होंने गुड़गांव के सेक्टर 18 इलाक़े की समस्याओं के बारे में बताया था कि बारिश के कारण होने वाले जल जमाव से लोग परेशान है। श्रमिकों को अपने कार्यस्थल में आने-जाने में बहुत समस्या होती थी।जल जमाव के कारण कई समस्या हो रही थी साथ ही मच्छरों के पनपने से बीमारी फ़ैलने का भी डर था। इस ख़बर को प्रसारित कर सम्बंधित अधिकारियों के व्हाट्सप्प में फॉरवर्ड कर उनसे बातचीत की गई। साथ ही टोल फ्री नंबर में शिकायत भी दर्ज़ की गई थी। इसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि आला अधिकारी ,निगम अधिकारी और महापौर के लोगों ने इस समस्या को संज्ञान में लेकर दिनांक 4 अगस्त को क्षेत्र में पहुँच कर जेसीबी मशीन द्वारा मैन चैम्बर की खुदाई का कार्य करवाया और सभी पुराने पाइपों को नए पाइपों से बदल दिया गया । इस कार्य हेतु लोगों ने साझा मंच का धन्यवाद किया है।