बिहार राज्य से रणजीत सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो पहले मानेसर में रहते थे। मई महीने में अपने गृह राज्य गए और वहाँ उन्हें सरकार द्वारा कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई,न राशन मिला न ही रोज़गार । राशन लेने के लिए कोटेदार के पास जाते है तो उन्हें कहा जाता है कि उनका आधार कार्ड नहीं है इसलिए कुछ नहीं मिलेगा। तीन महीनें से परेशान है।