सिडको से एसo केo राय साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बच्चे की दसवीं की होनेवाली परीक्षा के कारण तमाम परेशानियों को झेलते हुए भी यहाँ रहना पड़ रहा है। लॉक डाउन में किसी तरह उधार लेकर काम चला रहे हैं। यहाँ जिन कम्पनियों में काम शुरू हुआ है, वे भी सिर्फ़ तमिल लोगों को ही रख रही हैं और हिन्दीभाषी लोगों को काम नहीं होने का बहाना बना दे रही हैं।